सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

Love shayari in Hindi, shayari images

फोटो पर लिखा हुआ शायरी, फोटो शायरी इन हिंदी 

Hindi love shayari

तुम पहली मोहब्बत हो मुझे दुनिया की हर खुशी मिल गई है मन में रौनक रहने लगी है आजकल एक नई जिंदगी मिल गई है ख्वाहिशों को पूरा कर दो दूर रहने में मुश्किल बहुत हो रही है हर लम्हा यादों में जिए जा रहा हूं तुम्हारे सिवा और कुछ याद रहता नहीं है हमसफर बनाने की तमन्ना है उम्र भर के लिए अपने प्यार की नजर डाल दो तुम्हें पाने के बाद कभी किसी और की चाहत न हो अपने मोहब्बत का ऐसा असर डाल दो जिंदगी खुशियों में कट जाए सभी परिस्थितियों में एक दूजे का साथ देते रहें रिश्तो में दरार न आए कभी अपने प्यार की मिसाल कायम हो जाए

shayari photos

Hindi shayari shayari shayari

Love shayari | Hindi shayari | shayari sangrah

तुम्हारी मोहब्बत में जीने लगा हूं हर मंजर से खुशियां संजोने लगा हूं उम्र भर यूं ही प्यार मिलता रहे कोई पक्का वादा करो सभी परिस्थितियों में साथ देने का इरादा करो तेरे इश्क में मन बहका है फिर वही खूबसूरत मुस्कान चाहता हूं उम्र भर के लिए मेरे जिंदगी में आ जाओ सच्ची मोहब्बत करने लगा हूं मैं अपनी ख्वाहिशों का मुकाम चाहता हूं वह अपने वादों पर कायम रहने लगी है पहले से ज्यादा प्यार करने लगी है सच्चे हमसफर की तलाश पूरा होने के कगार पर है उसका हर कदम सहयोग भरपूर मिल रहा है इशारों में हर सवाल का जवाब देने लगी है हर मुलाकात पर एक नया सा ख्वाब देने लगी है हर लम्हा यादों में जीने लगा हूं यूं ही उम्र भर प्यार मिलता रहे सारे अरमान पूरे हो जाएंगे आंखों से बात करती रहो इशारों इशारों में प्यार करती रहो तुम्हारी खूबसूरती का दृश्य देखकर पिघलता जा रहा हूं मुझमें इश्क का नशा भर दो अब होश में आने की चाहत नहीं है मेरी खामोशी पर एक नजर डालो तुम्हें बेरुखी का अंदाजा हो जाएगा गलती करके भी खुद को सही साबित करने की कोशिश कर रहे हो इसके लिए पछताना पड़ेगा जब अपनों की मोहब्बत से बेदखल हो जाओगे

हिंदी शायरी | HINDI SHAYARI | LOVE SHAYARI

तुम्हें हर जगह नजरें ढूंढने लगी है तुम जिंदगी हो इस बात का एहसास हो गया है अब कहीं मन लगता नहीं है मुझे सच्चा प्यार हो गया है खुशी पाने के लिए दिल लगाया था मगर जिंदगी में दर्द मिला है उसकी गलतियों का शिकायत करूं खुद की तोहीन होगी जमाने से छुपाकर गम के आंसू पिए जा रहा हूं दो जून की रोटी बड़े नसीब से आती है गरीबी में इंसानियत की मिसाल देखकर हैरान रह जाओगे भूखे पेट सो जाते हैं मगर अपना ईमान बेचते नहीं है

Hindi shayari photos

shayari sangrah shayari shayari shayari मेरी खामोशी को कमजोरी समझने की भूल मत करना हम ऐसे इंसान हैं जो आंखों से काजल चुरा लेते हैं

Love shayari sangrah

तुम ख्वाबों खयालों में रहने लगी हो मुझे इश्क होने लगा है नजदीकियां बढ़ने लगी है मुकद्दर बदलने का आगाज होने लगा है तुम्हें भी मोहब्बत है हकीकत से मुकरना छोड़ दो जिंदगी बन गई हो उम्र भर साथ रहने का रिश्ता जोड़ लो जो आंखों से प्यार छलकाने लगी हो इश्क का नशा चढ़ने लगा है दोनों तरफ आग बराबर लगी है हर मुलाकात पर प्यार बढ़ने लगा है shayari जो वादा कर रही हो उसे पूरा करना पड़ेगा वक्त बदलते ही विचार बदल जाता है पक्का इरादा कर लो हमसफर बनके उम्र भर साथ चलना पड़ेगा

अब शिकायत नहीं करेंगे | हिंदी शायरी | शायरी संग्रह | लव शायरी

Hindi Shayari | Shayari Sangrah | Love shayari अब शिकायत नहीं करेंगे तकलीफ कैसी है मैंने देख लिया है तुम्हारी मोहब्बत कैसी है वफा के रास्ते पर ठोकर खाया हूं बेवफाई की हद हो गई है फिर भी झूठे आंसुओं में खुद को कमजोर पाया हूं मुझे शायरी का शौक है यादों में मोहब्बत का पैगाम लिखे जा रहा हूं मेरे डायरी की जान हो खुशनसीब हूं चाहतों की तरह प्यार मिल रहा है हर लम्हा सुकून में जिए जा रहा हूं सभी वादों का हिसाब चाहता हूं जो बदलने लगी हो इरादों में सच्ची मोहब्बत का असर चाहता हूं अकेले में गुजारा मुश्किल हो गया है जिंदगी में सच्चा हमसफ़र चाहता हूं