तुम्हारी मोहब्बत में जीने लगा हूं हर मंजर से खुशियां संजोने लगा हूं उम्र भर यूं ही प्यार मिलता रहे कोई पक्का वादा करो सभी परिस्थितियों में साथ देने का इरादा करो
तेरे इश्क में मन बहका है फिर वही खूबसूरत मुस्कान चाहता हूं उम्र भर के लिए मेरे जिंदगी में आ जाओ सच्ची मोहब्बत करने लगा हूं मैं अपनी ख्वाहिशों का मुकाम चाहता हूं
वह अपने वादों पर कायम रहने लगी है पहले से ज्यादा प्यार करने लगी है सच्चे हमसफर की तलाश पूरा होने के कगार पर है उसका हर कदम सहयोग भरपूर मिल रहा है
इशारों में हर सवाल का जवाब देने लगी है हर मुलाकात पर एक नया सा ख्वाब देने लगी है हर लम्हा यादों में जीने लगा हूं यूं ही उम्र भर प्यार मिलता रहे सारे अरमान पूरे हो जाएंगे
आंखों से बात करती रहो इशारों इशारों में प्यार करती रहो तुम्हारी खूबसूरती का दृश्य देखकर पिघलता जा रहा हूं मुझमें इश्क का नशा भर दो अब होश में आने की चाहत नहीं है
मेरी खामोशी पर एक नजर डालो तुम्हें बेरुखी का अंदाजा हो जाएगा गलती करके भी खुद को सही साबित करने की कोशिश कर रहे हो इसके लिए पछताना पड़ेगा जब अपनों की मोहब्बत से बेदखल हो जाओगे
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें