सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

मार्च, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Hindi love shayari

तुम पहली मोहब्बत हो मुझे दुनिया की हर खुशी मिल गई है मन में रौनक रहने लगी है आजकल एक नई जिंदगी मिल गई है ख्वाहिशों को पूरा कर दो दूर रहने में मुश्किल बहुत हो रही है हर लम्हा यादों में जिए जा रहा हूं तुम्हारे सिवा और कुछ याद रहता नहीं है हमसफर बनाने की तमन्ना है उम्र भर के लिए अपने प्यार की नजर डाल दो तुम्हें पाने के बाद कभी किसी और की चाहत न हो अपने मोहब्बत का ऐसा असर डाल दो जिंदगी खुशियों में कट जाए सभी परिस्थितियों में एक दूजे का साथ देते रहें रिश्तो में दरार न आए कभी अपने प्यार की मिसाल कायम हो जाए

shayari photos

Hindi shayari shayari shayari

Love shayari | Hindi shayari | shayari sangrah

तुम्हारी मोहब्बत में जीने लगा हूं हर मंजर से खुशियां संजोने लगा हूं उम्र भर यूं ही प्यार मिलता रहे कोई पक्का वादा करो सभी परिस्थितियों में साथ देने का इरादा करो तेरे इश्क में मन बहका है फिर वही खूबसूरत मुस्कान चाहता हूं उम्र भर के लिए मेरे जिंदगी में आ जाओ सच्ची मोहब्बत करने लगा हूं मैं अपनी ख्वाहिशों का मुकाम चाहता हूं वह अपने वादों पर कायम रहने लगी है पहले से ज्यादा प्यार करने लगी है सच्चे हमसफर की तलाश पूरा होने के कगार पर है उसका हर कदम सहयोग भरपूर मिल रहा है इशारों में हर सवाल का जवाब देने लगी है हर मुलाकात पर एक नया सा ख्वाब देने लगी है हर लम्हा यादों में जीने लगा हूं यूं ही उम्र भर प्यार मिलता रहे सारे अरमान पूरे हो जाएंगे आंखों से बात करती रहो इशारों इशारों में प्यार करती रहो तुम्हारी खूबसूरती का दृश्य देखकर पिघलता जा रहा हूं मुझमें इश्क का नशा भर दो अब होश में आने की चाहत नहीं है मेरी खामोशी पर एक नजर डालो तुम्हें बेरुखी का अंदाजा हो जाएगा गलती करके भी खुद को सही साबित करने की कोशिश कर रहे हो इसके लिए पछताना पड़ेगा जब अपनों की मोहब्बत से बेदखल हो जाओगे

हिंदी शायरी | HINDI SHAYARI | LOVE SHAYARI

तुम्हें हर जगह नजरें ढूंढने लगी है तुम जिंदगी हो इस बात का एहसास हो गया है अब कहीं मन लगता नहीं है मुझे सच्चा प्यार हो गया है खुशी पाने के लिए दिल लगाया था मगर जिंदगी में दर्द मिला है उसकी गलतियों का शिकायत करूं खुद की तोहीन होगी जमाने से छुपाकर गम के आंसू पिए जा रहा हूं दो जून की रोटी बड़े नसीब से आती है गरीबी में इंसानियत की मिसाल देखकर हैरान रह जाओगे भूखे पेट सो जाते हैं मगर अपना ईमान बेचते नहीं है

Hindi shayari photos

shayari sangrah shayari shayari shayari मेरी खामोशी को कमजोरी समझने की भूल मत करना हम ऐसे इंसान हैं जो आंखों से काजल चुरा लेते हैं

Love shayari sangrah

तुम ख्वाबों खयालों में रहने लगी हो मुझे इश्क होने लगा है नजदीकियां बढ़ने लगी है मुकद्दर बदलने का आगाज होने लगा है तुम्हें भी मोहब्बत है हकीकत से मुकरना छोड़ दो जिंदगी बन गई हो उम्र भर साथ रहने का रिश्ता जोड़ लो जो आंखों से प्यार छलकाने लगी हो इश्क का नशा चढ़ने लगा है दोनों तरफ आग बराबर लगी है हर मुलाकात पर प्यार बढ़ने लगा है shayari जो वादा कर रही हो उसे पूरा करना पड़ेगा वक्त बदलते ही विचार बदल जाता है पक्का इरादा कर लो हमसफर बनके उम्र भर साथ चलना पड़ेगा

अब शिकायत नहीं करेंगे | हिंदी शायरी | शायरी संग्रह | लव शायरी

Hindi Shayari | Shayari Sangrah | Love shayari अब शिकायत नहीं करेंगे तकलीफ कैसी है मैंने देख लिया है तुम्हारी मोहब्बत कैसी है वफा के रास्ते पर ठोकर खाया हूं बेवफाई की हद हो गई है फिर भी झूठे आंसुओं में खुद को कमजोर पाया हूं मुझे शायरी का शौक है यादों में मोहब्बत का पैगाम लिखे जा रहा हूं मेरे डायरी की जान हो खुशनसीब हूं चाहतों की तरह प्यार मिल रहा है हर लम्हा सुकून में जिए जा रहा हूं सभी वादों का हिसाब चाहता हूं जो बदलने लगी हो इरादों में सच्ची मोहब्बत का असर चाहता हूं अकेले में गुजारा मुश्किल हो गया है जिंदगी में सच्चा हमसफ़र चाहता हूं

Hindi shayari Sangrah photos

shayari Tanha Jindagi Mein Khushiyon Ka Rang Bhar Do Akele Mein Gujara Mushkil ho gaya hai Dil Mein Jaan Bankar Rahane lagi ho Mujhe Jeene Mein madad chahie shayari Galatfahmi Ne rishto mein jo Darar Paida Kiya Hai Sabhi Bhram Khatam karna chahta hun Galti hui hai mujhe maaf kar do Saccha Humsafar Ban Ke Sath Rahana chahta hun shayari Main Jindagi Ka Mukam dhundhta hun ansuljhe sawalon Ka Jawab dhundhta hun Mujhse Mera Dil Fariyad karta hai Kabhi Tumhen Najar Andaaz To Kabhi Tumhare hi bare mein baat karta hun shayari Mere Khwabon Ki mahfil tutane Lagi Hai vah bewajah ruthne Lagi Hai Kaise Din Kat raha hai Haal E Dil samajhti Kahan hai bus apni Manmani karne Lagi Hai shayari Umeedon ke Deepak Jalte Rahe Khushiyon Ki Roshani Aati Rahi Hosla Itna majbut tha Khud Ko Kabhi Na tutane Diya Sabhi Mushkilo se ladta Raha KhuleAam Ashu na ChhootaNe Diya sangharshon se Khubsurat Jindagi Ka Aashiyana mila hai

SHAYARI SANGRAH

Hindi shayari मैं दिल की ख्वाहिशों का आशियाना ढूंढता हूं तुझमें अपनी मोहब्बत का ठिकाना ढूंढता हूं प्यार करने लगा हूं इस बात से बेखबर हो हर पल नजदीक होने का बहाना ढूंढता हूं shayari shayari एकतरफा प्यार में लंबा वक्त गुजर गया है आज भी दिल की बात कहने में नाकाम हूं मन में प्यार की चाहत लिए इधर-उधर भटकता फिर रहा हूं

हिंदी शायरी लिखा हुआ-Hindi shayari likha hua | Love shayari

वादों से दिल को तसल्ली दे दो कि सिर्फ मुझसे प्यार करती हो जो गलतफहमियां है भ्रम दूर कर दो अपनी मोहब्बत का सच्चा कोई सुबूत पेश कर दो क्या इश्क का सिलसिला यूं ही चलता रहेगा हम दोनों की बात आगे बढ़ेगी कोई नतीजा भी आएगा या फिर अधूरे प्यार की चाहत में उम्र भर पछताने के लिए दिल पर जख्म रह जाएगा इशारों इशारों में बात आगे बढ़ने लगी है वह प्यार भरी मुस्कान से दिल को छलने लगी है मेरे तन मन में खुशियों का जुनून ऐसा है जिंदगी में कोई कमी नहीं रह गई है तुम्हारी यादों में प्यार का अफसाना चाहता हूं हर रोज मुलाकात हो जाए ऐसा बहाना चाहता हूं इश्क की गहराई में डूबने का सिलसिला लगातार जारी है अब अच्छी जिंदगी का आशियाना चाहता हूं धीरे धीरे मोहब्बत का नशा चढ़ने लगा है एक पल की दूरी बर्दाश्त नहीं होती है जो अधूरी ख्वाहिश लिए भटक रहा हूं तमन्ना पूरा करने का इंतजाम कर दो