फोटो पर लिखा हुआ शायरी, फोटो शायरी इन हिंदी
तुम पहली मोहब्बत हो मुझे दुनिया की हर खुशी मिल गई है मन में रौनक रहने लगी है आजकल एक नई जिंदगी मिल गई है ख्वाहिशों को पूरा कर दो दूर रहने में मुश्किल बहुत हो रही है हर लम्हा यादों में जिए जा रहा हूं तुम्हारे सिवा और कुछ याद रहता नहीं है हमसफर बनाने की तमन्ना है उम्र भर के लिए अपने प्यार की नजर डाल दो तुम्हें पाने के बाद कभी किसी और की चाहत न हो अपने मोहब्बत का ऐसा असर डाल दो जिंदगी खुशियों में कट जाए सभी परिस्थितियों में एक दूजे का साथ देते रहें रिश्तो में दरार न आए कभी अपने प्यार की मिसाल कायम हो जाए