दर्द शायरी इन हिंदी, Hindi shayari
अपने चाहतों की महफिल को सजाएंगे तेरे हुस्न के दरिया में डूब जाएंगे बहुत मुश्किल से दिया है प्यार की इजाजत ऐसा लगता है तुम्हारे प्यार के सिवा कुछ याद रहेगा नहीं सब कुछ भूल जाएंगे गलतफहमी में इंसान अपनों के बीच में अपना वजूद खो देता है हर कदम सोच समझकर चलना चाहिए आहिस्ता आहिस्ता यूँ ही अपनी मीठी बातों के जाम से दिल को गुदगुदाती रहो नशाये आशिक सा तुम्हें देखता रहूं अपनी आंखों से मेरा इरादा पूछती रहो और समझाने की कोशिश मैं करता रहूं