इश्क के आईने में खुशियों का ख्वाब देखने लगा हूं जिस सुकून की तलाश में रूह भटकती रही है उसका असली पता ढूंढने लगा हूं हर कदम महसूस हो रहा है अपनी किस्मत बदल जाएगी
मोहब्बत में डूबा हर घड़ी याद करता रहा हूं सच कह रहा हूं अपनी जान से ज्यादा प्यार करता रहा हूं दूर रहकर गुजारा संभव नहीं है करीब होने का जुगाड़ जारी है
आदतों में शुमार होने लगी हो बिना दीदार के चैन रहता नहीं है अब दिल कोई बात मेरी सुनता नहीं है तुम मेरे जिंदगी की हर खुशी बन चुकी हो
तुम्हें पाने की कोशिश करने लगा हूं एक तरफा मोहब्बत करने लगा हूं जो प्यार मिल जाएगा हर ख्वाहिश पूरी हो जाएगी
मुझे जिंदगी की हर खुशी मिल गई है जबसे साथ मिला है हर मुश्किल टल गई है ऐसा महसूस हो रहा है जैसे ख्वाहिशों की तरह किस्मत बदल गई है
|
Ishq shayari |
तुम्हारी खूबसूरत आंखों ने इश्क के जाल में फंसाया है खुशियों में हर वक्त गुजरने लगा है जबसे दिल लगाया है हर कमी दूर होने लगी है मुकद्दर ने जिंदगी में सही गुल खिलाया है
|
Ishq shayari |
नैनों से प्यार की बौछार कर रही है मेरे चाहतों का हिसाब कर रही है उसकी ओर खींचे जा रहा हूं आजकल यादों में हर पल जिए जा रहा हूं
|
Love shayari |
मेरे रूह में अपनी मोहब्बत मिला दो खुशियों का ख्वाब देखने लगा हूं हमसफर की ख्वाहिश पूरी हो जाए आजकल तुझमें ऐसा प्यार ढूंढने लगा हूं
मेरे जिंदगी में रौनक रहने लगी है जबसे प्यार मिलने लगा है हर मंजर में खुशियों का फूल खिलने लगा है उसके इशारों को दिल बखूबी समझने लगा है
आंखें अपनी मोहब्बत बयां कर रही है खुद को खुशनसीब समझने लगा हूं आजकल बेहद वफा कर रही है जिंदगी से सभी मुश्किलें दूर हो गई है ख्वाहिशों की तरह किस्मत बदलने लगी है
Shayari sangrah |
Ishq shayari |
इशारों में हाल-ए-दिल बयां करने लगी है हर कदम वफ़ा करने लगी है उसे मेरे चेहरे पर उदासी बर्दाश्त नहीं होती है मुझे हर खुशी देने का प्रयास करने लगी है
|
Love shayari |
मीठी बातों की मिठास को पहचान चुके हैं मुझसे मोहब्बत करने लगी हो अब अच्छे से जान चुके हैं नजदीक होने की बेकरारी दोनों तरफ बराबर है उम्र भर के लिए इश्क में डूब जाए तुम्हारा ह्रदय प्रेम का सागर है
|
Love shayari |
जो इशारों में कहने की कोशिश करता रहा हूं अब दिल की बातों को समझने लगी हो जिस आस की प्यास में इंतजार करता रहा हूं चाहतों के जज्बातों पर खरा उतरने लगी हो
|
Shayari |
गलतफहमी ने उजाड़ दिया है एक सच्चे शख्स का आशियाना थोड़ा गहराई से पड़ताल की जरूरत है जो अपने हक से बेदखल आंसू बहा रहा है उसे न्याय की जरूरत है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें