Hindi shayari sangrah [हिंदी शायरी संग्रह] Love shayari | Mohabbat shayari | shero shayari | Hindi likha hua shayari
...........................................
तुम मोहब्बत हो मेरा वजूद हो आजकल मेरे ख्वाबों की महफिल सजने लगी है खुशनसीब हूं जो इतना प्यार करती हो इसीलिए मेरे होठों पर हर वक्त मुस्कान रहने लगी है
पहले प्यार का एहसास मन को गुदगुदाने लगा है मीठी बातों का प्यार मन को लुभाने लगा है जिंदगी की हर खुशी मिल गई है अपनी मुकद्दर में बदलाव आने लगा है
Love shayari photos
Love shayari |
सब बेकार की बातें छोड़ दो आज प्यार की हर बात करना चाहता हूं तुमसे बेतहाशा मोहब्बत हो गई है उम्र भर साथ रहने का रिश्ता जोड़ना चाहता हूं
Shero shayari
Hindi love shayari sangrah
तुम मन के एहसासों में रहती हो मेरे ख्वाबों खयालों में रहती हो महसूस होने लगा है तुम्हारे बिना वजूद कुछ भी नहीं है आजकल बेहद प्यार करता हूं मेरे हर धड़कन में रहती होतुम जुनून हो तुम सुकून हो हर पल साथ रहना चाहता हूं तुम पहली और आखरी मोहब्बत हो साफ कहना चाहता हूं
ख्वाहिश है हर ख्वाब बन जाऊं तुम्हारी खुशियों के सारे अरमान बन जाऊं मोहब्बत इस कदर हो गई है अलग रहना मुमकिन नहीं है जिंदगी का खूबसूरत सफर के लिए तुम्हें हमसफर चाहता हूं
तुम्हारी संग बिताए खूबसूरत हसीन लम्हे को कभी ना भूल पाऊंगा जो उम्र भर के लिए साथ मिल जाएगा मैं हर ख्वाब अपने पूरा कर जाऊंगा
मेरे हर एक पल में शामिल रही हो कुछ इस तरह यादों में डूबा हुआ हूं मुझमें दीवानगी हद पार करने लगी है तुमसे मेरी रूह बेहद प्यार करने लगी है
साफ कह दो मुझसे मोहब्बत नहीं है बहाने से दूर जाने की आदत छोड़ दो रोज का किच किच अच्छा नहीं होता उल्फत में धोखा देना अच्छा नहीं होता
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें