सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

Love shayari in Hindi, shayari images

फोटो पर लिखा हुआ शायरी, फोटो शायरी इन हिंदी 

शायरी संग्रह, SHAYARI SANGRAH, LOVE SHAYARI

जबसे अपनी ख्वाबों की मलिका के नखरे उठाने लगा हूं पहले से ज्यादा प्यार पाने लगा हूं मुझे इसका एहसास हो चुका है सही जगह किस्मत आजमाने लगा हूं Love shayari Love shayari Love shayari Love shayari Love shayari

हिंदी शायरी | लव शायरी | सदाबहार शायरी | शायरी संग्रह | हिंदी में शायरी लिखा हुआ

Hindi shayari | love shayari | Sadabahar shayari | shayari in hindi | shayari sangrah | Hindi mein shayari likha hua बहकाने की कोशिश करने लगी है ये सच है कि मोहब्बत करने लगी है मैं भी लड़खड़ाते जुबां से अपनी ख्वाहिशों का इजहार कर दिया खुशनसीब हूं उसने मेरी जिंदगी सदाबहार कर दिया दुनिया की नजरों से छुपते छुपाते आजकल हम दोनों रोज मिलते हैं उम्र भर साथ रहने का वादा एक दूजे के ख्वाबों खयालों पर बात करते हैं उसके यादों का सिलसिला मुझमें कुछ इस तरह समाहित हुआ है हर वक्त मुलाकात की बेकरारी है मैं सच्चे दिल से उसका हो गया हूं जबसे प्यार भरी नजर डाली है मोहब्बत है तो क्यों वक्त बर्बाद करती हो इजहार करने में मुझे जिंदगी की हर खुशी मिल जाएगी तुम्हारे साथ रहने से जो इरादा रखती हो वही मैं भी रखता हूं बात बन जाएगी अकेले में मुलाकात करने से तुमसे दिल लगाकर उम्र भर खुशियों में जीने की वजह मिल गई है आजकल सजने सवरने लगा हूं किस्मत बदलने का ख्वाब देखने लगा हूं तरक्की की उड़ान भरते हुए जिंदगी में नया सा मोड़ आ गया है वह बेवफाई करती रही उसके लौटकर आने की उम्मीद में बैठा रहा समझाने का हर तरीका फेल हो गया अप...

Shayari

 

किसी की निंदा करके

खुद को कमजोर समझना विजय-पथ पर कदम रखने से पहले हार मान लेने के बराबर है  किसी की निंदा करके उसके मनोबल को कम नहीं करना चाहिए अच्छे और सार्थक बातों से उसके अंदर ऊर्जा का संचार कर दो जिससे काम को गुणवत्तापूर्ण तरीके से निपटा सके  मूर्ख व्यक्ति से विवाद करके हम अपनी ही छवि को खराब कर लेते हैं जहां आप की गुणवत्ता खत्म हो जाएगी वहां लोग आपका सम्मान करना छोड़ देंगे

जिंदगी एक एक दिन

जिंदगी एक एक दिन समाप्ति की ओर बढ़ रही है और हम हैं कि अपना अहंकार त्यागने को तैयार नहीं होते हम चाहते हैं इतना अच्छा कर्म करें हर दिल पर अपना कब्जा हो जाए कोई बात कहने का सही तरीका सुनिश्चित कर लेना चाहिये हर बात हो जाए और हमें कोई नापसंद भी ना करें इस तरह ठोकर ना लगाओ कि हम टूटकर ऐसे बिखर जाए और फिर हमको संभालना मुश्किल हो जाए

मेरे आंखों की नमी कभी महसूस करने की कोशिश नहीं किया

मेरे आंखों की नमी कभी महसूस करने की कोशिश नहीं किया बर्ताव जिस तरह करने लगे हैं ऐसा लगता है कभी उनको हमसे मोहब्बत नहीं था अपनी गलतियों का सुधार किस तरह करूं समझ नहीं आता उसने गुस्सा किया झगड़ा किया मगर बेवफा नहीं थी उसके दूर जाने का कसूरवार मैं हूं उसके बेतहाशा खर्चों ने मुझे तनहा बना दिया कर्ज तले दबा हुआ हूं जिसके मांगने से भीख नहीं मिलती ऐसा भिखारी बना दिया रोज मुलाकात होती रही हम दोनों की दोस्ती परवान चढ़ जाएगी

अपनी गुप्त बातों को

अपनी गुप्त बातों को किसी को अपना खास समझकर यह कहते हुए मत कहना सिर्फ आपसे कह रहा हूं किसी और से मत कहना ध्यान दीजिए जो आपका खास हो सकता है वह किसी और का भी खास हो सकता है वह मेरे भरोसे को कई बार तोड़ चुके हैं अब उनके ऊपर विश्वास करना खतरा हो सकता है पंख अभी कमजोर है वक्त बदलेगा हर पंछी उड़ना सीख जाएगा उसके हर लफ़्ज़ में इतनी भी मिठास होती है हर इंसान उसकी तरफ खिंचा चला आता है