सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

Love shayari in Hindi, shayari images

फोटो पर लिखा हुआ शायरी, फोटो शायरी इन हिंदी 

वह दिल में झांकने की मुझको इजाजत दे चुके हैं

 वह दिल में झांकने की मुझको इजाजत दे चुके हैं, लगता है उनके दिल में उतर जायेंगे दिल की हर ख्वाहिश पूरी हो जाएगी इससे ज्यादा और हम क्या चाहेंगे

हम ठहर जाएंगे जो मुझे प्यार देने का वादा करो

1. हम ठहर जाएंगे जो मुझे प्यार देने का वादा करो छुपा लो मुझे अपने दिल की गली में जहां प्यार मुझको ज्यादा मिले हम इंतजार में रहते हैं कि कब आपका इरादा मिले 2. होने लगी है आपकी मोहब्बत असर आजकल कोई जादू करो की फिसल जाए हम जिसकी चाहत है मुझको जो तुम दे ना सको साफ कह दो कहीं और निकल जाएं हम

तेरे साथ जीना है तेरे साथ मरना है

तेरे साथ जीना है तेरे साथ मरना है हर वक्त तेरे इतना करीब रहना है आप के प्यार में जो दर्द हमको मिले वो दर्द सहना है परेशानियां हर किसी के पास होती है कोई ना कोई दर्द हर किसी के पास होता है अपने तकलीफ को सोचकर हर वक्त दुखी रहना नहीं चाहिए वहां से निकलने का हर पल प्रयत्न करना चाहिए अपनी तरफ से किसी को रूठने मत देना रिश्तो को कभी टूटने मत देना टूटकर जुड़ने वाले संबंधों के बीच में खराब छवि छूट जाती है यारों सब समय-समय की बात है जिन्हें उड़ना नहीं आता था  वह आज आसमान छू रहे हैं

सिर्फ दिल में चाहतों का सिलसिला चलता रहा उम्र भर

सिर्फ दिल में चाहतों का सिलसिला चलता रहा उम्र भर  कुछ भी मुझको हासिल नहीं हुआ  हर रोज अच्छा बनने की हर रोज अच्छा दिखने की कोशिस मैं करता रहा  पर आज तक उनके क़ाबिल नहीं हुआ

चाहत थी मुझे उनके प्यार की दरिया में डूब जाने की

शायरी                                      चाहत थी मुझे उनके प्यार की दरिया में डूब जाने की प्यार में गहराई को बढ़ने नहीं दिया जिन्दा हूँ आज तक क्यू कि उन्होंने मरने नहीं दिया