दर्द शायरी इन हिंदी, Hindi shayari
जिंदगी एक एक दिन समाप्ति की ओर बढ़ रही है और हम हैं कि अपना अहंकार त्यागने को तैयार नहीं होते हम चाहते हैं इतना अच्छा कर्म करें हर दिल पर अपना कब्जा हो जाए कोई बात कहने का सही तरीका सुनिश्चित कर लेना चाहिये हर बात हो जाए और हमें कोई नापसंद भी ना करें इस तरह ठोकर ना लगाओ कि हम टूटकर ऐसे बिखर जाए और फिर हमको संभालना मुश्किल हो जाए