सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अप्रैल, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जिंदगी एक एक दिन

जिंदगी एक एक दिन समाप्ति की ओर बढ़ रही है और हम हैं कि अपना अहंकार त्यागने को तैयार नहीं होते हम चाहते हैं इतना अच्छा कर्म करें हर दिल पर अपना कब्जा हो जाए कोई बात कहने का सही तरीका सुनिश्चित कर लेना चाहिये हर बात हो जाए और हमें कोई नापसंद भी ना करें इस तरह ठोकर ना लगाओ कि हम टूटकर ऐसे बिखर जाए और फिर हमको संभालना मुश्किल हो जाए

मेरे आंखों की नमी कभी महसूस करने की कोशिश नहीं किया

मेरे आंखों की नमी कभी महसूस करने की कोशिश नहीं किया बर्ताव जिस तरह करने लगे हैं ऐसा लगता है कभी उनको हमसे मोहब्बत नहीं था अपनी गलतियों का सुधार किस तरह करूं समझ नहीं आता उसने गुस्सा किया झगड़ा किया मगर बेवफा नहीं थी उसके दूर जाने का कसूरवार मैं हूं उसके बेतहाशा खर्चों ने मुझे तनहा बना दिया कर्ज तले दबा हुआ हूं जिसके मांगने से भीख नहीं मिलती ऐसा भिखारी बना दिया रोज मुलाकात होती रही हम दोनों की दोस्ती परवान चढ़ जाएगी

अपनी गुप्त बातों को

अपनी गुप्त बातों को किसी को अपना खास समझकर यह कहते हुए मत कहना सिर्फ आपसे कह रहा हूं किसी और से मत कहना ध्यान दीजिए जो आपका खास हो सकता है वह किसी और का भी खास हो सकता है वह मेरे भरोसे को कई बार तोड़ चुके हैं अब उनके ऊपर विश्वास करना खतरा हो सकता है पंख अभी कमजोर है वक्त बदलेगा हर पंछी उड़ना सीख जाएगा उसके हर लफ़्ज़ में इतनी भी मिठास होती है हर इंसान उसकी तरफ खिंचा चला आता है

उसके प्यार करने का अजब तरीका है

उसके प्यार करने का अजब तरीका है करीब आने नहीं देती दूर जाने नहीं देती रुमाल हमेशा अपने पास में रखती है आंसू बहाने नहीं देती झांककर देखो मेरे दिल में दर्द का अंदाजा हो जाएगा गहराई का तब पता चलता है जब कोई दरिया में उतर जाता है कुछ खट्टी मीठी यादों को सजाए हुए हैं उनके लौटकर आने की आस लगाए हुए हैं खिलेंगे दिल में प्यार के फूल जिस दिन वह दहलीज पर कदम रखेंगे   कोई काम करने के लिए सही वक्त का इंतजार करना चाहिए जल्दबाजी में काम खराब हो सकता है

कुछ लोग दिमाग से कार्य करते हैं

कुछ लोग दिमाग से कार्य करते हैं और कुछ लोग शरीर से कार्य करते हैं वहीं शरीर से कार्य करने वाले को कम पैसे मिलते हैं और दिमाग से कार्य करने वाले को अत्यधिक पैसे मिलते हैं सुखी वह इंसान होता है जिसके पास संतोष होता है जो प्राप्त ना हो सके उसकी चाहत रखने वाले और अपनी औकात से ज्यादा लगातार पाने की चाहत रखने वाले हमेशा परेशान रहते हैं

तुमसे इश्क करके पछता रहा हूं

तुमसे इश्क करके पछता रहा हूं मेरे हक के हिस्से पर भी मेरा हक नहीं है तेरे खर्चों से मेरी तन्हाई रोज बढ़ रही है पहले थोड़ा कम कमाता था तो बड़े सुकून से था आज ज्यादा कमाई भी कम लग रही है जबसे हमसफर बनी हो तबसे हर मुश्किल आसान होती गई जिंदगी का गुजारा होने वाला नहीं था नसीब अच्छी है तुम्हारा सहारा मिला

हमेशा अपनी इज्जत को पर्दे में रखना

हमेशा अपनी इज्जत को पर्दे में रखना फब्तियां करेंगे मजाक उड़ाएंगे साथ देने के बजाय मुस्कुराएंगे अपने दर्द को ऐसे लोगों से मत बताना जहां तुम्हें लगता है मदद मिल नहीं सकती दिल कई टुकड़ों में बट गया जब यह मालूम हुआ जिसे जान से भी ज्यादा प्यार करता हूं वह बेवफा हो चुकी है जबसे रूबरू हुआ हूं तुम्हारी हर बात से दिल ने सहमति दे दिया है धैर्य रखना मुमकिन होगा नहीं ख्वाबों की बारात निकलने को है अपने पड़ोसियों से कभी बैर मत रखना क्योंकि दुख की घड़ी में सबसे पहले वही काम आते हैं संबंध अच्छे रहेंगे तभी उचित लाभ मिल पाएगा