सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अक्तूबर, 2018 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

वह दिल में झांकने की मुझको इजाजत दे चुके हैं

 वह दिल में झांकने की मुझको इजाजत दे चुके हैं, लगता है उनके दिल में उतर जायेंगे दिल की हर ख्वाहिश पूरी हो जाएगी इससे ज्यादा और हम क्या चाहेंगे

हम ठहर जाएंगे जो मुझे प्यार देने का वादा करो

1. हम ठहर जाएंगे जो मुझे प्यार देने का वादा करो छुपा लो मुझे अपने दिल की गली में जहां प्यार मुझको ज्यादा मिले हम इंतजार में रहते हैं कि कब आपका इरादा मिले 2. होने लगी है आपकी मोहब्बत असर आजकल कोई जादू करो की फिसल जाए हम जिसकी चाहत है मुझको जो तुम दे ना सको साफ कह दो कहीं और निकल जाएं हम